
नेबुआ नौरंगिया के रायपुर खास गांव में शुक्रवार रात7:00बजे एक हाईमास्ट पोल में करंट उतरने से एक महिला घायल हो गई। यह घटना गांव के चंदन बरवां क्षेत्र में सड़क किनारे लगे पोल के पास हुई। महिला को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जिससे उनकी जान बच गई।गांव निवासी राजू प्रजापति की 40 वर्षीय पत्नी राधिका शुक्रवार शाम करीब सात बजे खलिहान की ओर जारही थीं। हाईमास्ट पोल के पास पहुंचते ही अचानक उसमें करंट उतर आया, जिससे राधिका वहीं गिर पड़ीं। परिजनों ने उन्हें तुरंत एक निजी डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार और मालिश के बाद उन्हें होश आया।इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है।ग्रामीणों ने बताया कि हाईमास्ट पोल के आसपास अक्सर चिंगारी और बिजली के झटके महसूस होते रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, इस संबंध में बिजली विभाग को कई बार सूचित किया गया था, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत के लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है।ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से प्रतिदिन दर्जनोंलोग गुजरते हैं, और अब वे सड़क किनारे चलने से भीडर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन और बिजली विभाग से तुरंतइस हाईमास्ट पोल की जांच कर वायरिंग में सुधार करनेकी मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई अप्रिय घटनादोबारा न हो।




