Homeबड़ी ख़बरेंबेमौसम बारिश से धान की बालियां सड़ने लगीं: नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र...

बेमौसम बारिश से धान की बालियां सड़ने लगीं: नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र में तोरसहित रबी फसलों की बुवाई प्रभावित,किसान परेशान

नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक क्षेत्र में हुई बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। पिछले तीन दिनों सेरुक-रुक कर हो रही वर्षा से धान की फसल को भारीक्षति पहुंची है, वहीं रबी फसलों की बुवाई भी प्रभावितहुई है। खेतों में पानी भर जाने के कारण धान की कटाईका काम ठप पड़ गया है, जिससे किसान चिंतित हैं।पकड़ियार, चरिघरवा, दहाउर, लक्ष्मीपुर नेबुआ रायगंज बिशनपुर पिपरा बाजार कोटवा, पिपरा वरसिवान, सिंगहा, कठनहिया, पचफेड़ा, हरपुर और मठिया खुर्द सहित कई गांवों के किसानों ने बताया कि धान की कटाई का काम अपने चरम पर था। बारिश के कारण कटे हुए धान भीगकर सड़ने लगे हैं। खुले में रखे बोरे और फसलें भी नमी से खराब हो रही हैं। कई खेतों में पानी भरने से खड़ी फसलें झुक गई हैं, जिससे उनकी कटाई में दिक्कत आ रही है।किसान राजाराम ने बताया कि इस बेमौसम बारिशने उनकी आर्थिक स्थिति को बड़ा झटका दिया है।किसान खेदन के अनुसार, धान की अच्छी फसल हुई थी, लेकिन अब आधी फसल खेत में ही सड़ने लगी है।किसान रमेश का कहना है कि खेती पहले ही महंगी हो चुकी है, ऐसे में इस नुकसान से उबरना मुश्किल होगा।लगातार तीन दिनों की बारिश से खेतों में जलभराव होगया है, जिससे गेहूं, मटर और सरसों जैसी रबी फसलों की बुवाई भी प्रभावित हुई है। मिट्टी गीली होने के कारण खेतों की जुताई नहीं हो पा रही है। इससे बुवाई में देरीहोगी, जिसका सीधा असर उत्पादन पर पड़गा।

RELATED ARTICLES

Most Popular