HomeUncategorizedपुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गयी...

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को दी गयी श्रद्धांजलि

कुशीनगर -“पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर पुलिसकर्मियों की स्मृति में पुलिस लाइन, कुशीनगर में एक गरिमामय स्मृति परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार ने शहीद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की शौर्य गाथाओं को साझा करते हुए उनके बलिदान को याद किया और उनकी वीरता को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री केशव कुमार के नेतृत्व में समस्त क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों के प्रति अपनी संवेदना और सम्मान व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि *“शहीद पुलिसकर्मियों का बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने समाज की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी, जो हमें कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का संदेश देता है। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से शहीदों के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज सेवा में निरंतर समर्पित रहने का आह्वान किया।इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि वे शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे और समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular