नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र स्थित पनियहवा रेल पुल पर स्टंटबाजी का सिलसिला थमने का नाम नहीं लेरहा है। प्रशासन और रेलवे विभाग के सख्त निर्देशों,के,बावजूद ,युवक-युवतियां आए दिन आपनी जान जोखिम में डालकर खतरनाक वीडियों बनाते नजर अ रहे हैं।ताजा मामला एक युवती के डांस वीडियो से जुड़ा है, जोहाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा,वीडियो में युवती रेल पुल के बीचों बीच खड़ी होकर न केवल डांस करती दिख रही है, बल्कि उसके पीछे से ट्रेन के आने का खतरा भी साफ महसूस हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे वीडियो रोजाना बनाए जा रहे हैं, बावजूद इसके न तो पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है।और न ही कोई ठोस कार्रवाई होती दिख रही है।क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि पुल पर लगातार युवाओं की भीड़ रहती है, जो रेल लाइन के बीचों बीच मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म परअपलोड करते हैं। इससे न सिर्फ उनकी जान को खतरा रहता है बल्कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।अधिकारियों द्वारा पहले भी चेतावनी जारी की जा चुकी है कि पनियहवा रेल पुल पर फोटो या वीडियो बनाना सख्त मना है।क्योंकि यह रेलवे सुरक्षा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। स्थानीय पुलिस की ओर से समय-समय पर कार्रवाई के दावे किए जाते हैं, लेकिन मौके की हकीकत इन दावों को कमजोर करती नजर आती है। ग्रामीणोंने प्रशासन से मांग की है कि पुल के दोनों छोर पर चौकीदार या गश्ती पुलिस की तैनाती की जाए।ताकि ऐसे खतरनाक करतबों पर रोक लग सके। साथ ही वायरल वीडियो बनाने वाले युवाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे अन्य लोगों के लिए यह नजीर बन सके। वहीं, रेलवे विभाग ने भी ऐसे मामलों को गंभीरता से लेने की बात कही है।




