नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर कुशीनगर में नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह सेखुई गांव के पास पश्चिमी गंडक नहर की पटरी परझाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिला। ग्रामीणोंकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।थानाध्यक्ष दीपक सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। शव करीब 27 वर्षीय महिला का बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे मेंलेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतका के गले पर रस्सी जैसेनिशान स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं, जिससे हत्या कीआशंका जताई जा रही है। पुलिस ने महिला की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों और थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगालनी,शुरू,कर,दी,है,थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि महिला की पहचानअभी तक नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि मौत के वास्तविक कारणों की पुष्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने केबाद ही हो सकेगी। पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं और आस-पास के ग्रामीणों से पूछताछ जारी





