
नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर के थानाक्षेत्र नेबुआ नौरंगिया में एक ट्रक,चालक पर बाइक सवार तीन युवकों ने हमला कर दिया।चालक का आरोप है कि हमलावरों ने उससे 50 हजार रुपए नकद और मोबाइल फोन छीन लिया। घटना रविवार देर रात ढोरही फार्म और सरपतही गांव के बीच,भैसहा हिरना पुल निवासी जनार्दन ने पुलिस को दिए अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि वह ट्रक लेकर सूरज नगर बाजार की ओर जा रहे थे। पडरौना बावली चौक पर उन्होंने अपने परिचित विनोद को ट्रक में बैठा लिया।जनार्दन के अनुसार, जब उनका ट्रूक ढोरही फार्म और सरपतही गांव के बीच पहुंचा, तो बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया।चालक ने आरोप लगाया कि युवकों ने गाली – गलौज करते हुए टूक में घुसकर पैसों की मांग की। विरोध करने पर उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर जनार्दन को घायल कर दिया। साथ ही, विनोद के हाथ बांध दिए गएऔर ट्रक में रखे 50 हजार रुपए नकद व मोबाइल फोन छीन लिया




