HomeUncategorizedखड्डा में एक ही रात 7लोगों पर सियार का हमला: इलाज कराकर...

खड्डा में एक ही रात 7लोगों पर सियार का हमला: इलाज कराकर लौटी महिला को दोबारा काटा, गलियों में खुले आम घूम रहा

नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर कुशीनगर के खड्डा तहसील क्षेत्र में ग्राम सभा बोधीछपरा और सिरसिया रात सियार केआतंक से थर्रा उठी। रातभर चली घटनाओं में सियार ने गांव के 7 लोगों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अचानक हुए इन हमलों से गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग देर रात तक सियार को पकडने केलिए मशाल लेकर इधर-उधर खोजबीन करते रहे।ग्रामीणों के अनुसार, रात लगभग 10 बजे सबसे पहले बिंदा मोदनवाल (70 वर्ष) पर सियार ने हमला किया। घायल बिंदा किसी तरह बचते-बचाते वहां से भाग गई घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केद्रतूर्कहा पहुंची और इलाज करवाया।लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इलाज के बाद जैसे ही वे घर लौटे, सियार ने दोबारा उन पर हमला कर उनके दूसरे पैर को भी काट लिया। इस दोहरे हमले से ग्रामीणों में दहशत और अधिक फैल गई।हमले में घायल लोगों में चंदर बैठा (65वर्ष),अजयसाहनी (23 वर्ष), बिजली देवी (50 वर्ष), शंकर राजभर (55 वर्ष), आरती देवी (55 वरष) और भोली(30 वर्ष) सहित कई अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ग्रामीणों का कहना है कि सियार खुलेआम रात में तो घूम ही रहा है बल्कि सुबह-सुबह भी गलियों में घूमता दिखाई दे रहा है। बच्चे-बुजुर्ग डर के कारण घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। खेतों में काम करने वाले लोग भी अब समूह में जाने लगेघटनाओं के बाद से ही बोधी छपरा और सिरसिया केलोग भय के साए में हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंनेवन विभाग और प्रशासन को कई बार सूचना दी है,लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही वन विभाग कीटीम मौके पर नहीं पहुंची और सियार को नहीं पकड़ा गया, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गांव में तत्काल सियार को पकड़ने काअभियान चलाने, रात में गश्त बढ़ाने की मांग की है।फिलहाल गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। महिलाएं औरबच्चे घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। लोग शाम होते हीदरवाजे बंद कर लेते हैं और टॉर्च लेकर पहरा देने को मजबूर हैं।ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि सूचना देने के बावजूदवन विभाग की टीम मौके पर क्यों नहीं पहुंची। कई लोगों ने सोशल मीड़िया और स्थानीय अधिकारियों कोभी वीडियो भेजे हैं, जिनमें सियार गलियों में घूमता नजर आ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular